प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक घोषणा जब करेंगे तब करेंगे, लेकिन कोरोना के तेज़ होते कहर के चलते महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना और उड़ीसा ने 30 अप्रैल तक तथा पंजाब ने 1 मई तक अपने यहाँ लॉकडाउन बढ़ाने का आधिकारिक एलान कर दिया है। दिल्ली और हरियाणा ने भी इसके लिए कमर कस ली है। आसार इस बात के हैं कि इस बार केंद्र की तरफ़ से कृषि, मत्स्यपालन गतिविधियों और आवास सुविधा वाली औद्योगिक इकाइयों को थोड़ी छूट मिल सकती है तथा ज़रूरी सेवाओं से जुड़े पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, सफ़ाईकर्मी आदि को ही काम पर बाहर निकलने दिया जाएगा। ऐसे में लॉकडाउन के चलते घर से सैकड़ों मील दूर बुरी तरह फँसे लोगों की चिंताएँ जस की तस हैं कि आख़िर उन्हें कौन सकुशल निकालेगा!