देश की राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स-नर्स और स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में किस तरह कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी जाएगी, क्योंकि यह वायरस फ्रंट लाइन वॉरियर्स को ही चपेट में ले रहा है।
कोरोना: दिल्ली-मुंबई में बड़ी संख्या में डॉक्टर-नर्स संक्रमित, कैसे लड़ी जाएगी लड़ाई?
- दिल्ली
- |
- |
- 29 Apr, 2020
दिल्ली-मुंबई में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई को जीतना तो दूर लड़ना ही बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है।

दिल्ली में अब तक 15 से ज़्यादा अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मैक्स अस्पताल, बाबू जगजीवन राम अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, महाराजा अग्रसेन अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग, एम्स, सहित कई और अस्पतालों का नाम इस सूची में शामिल है।