महाराष्ट्र विधानमंडल में अपने मनोनयन के प्रति राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के रवैये को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ठाकरे ने विधानमंडल में उनके मनोनयन को लेकर प्रदेश में खेले जा रहे राजनीतिक 'खेल' पर नाराज़गी जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उद्धव को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी भी एक सदन का सदस्य बनना ज़रूरी है। क्योंकि अभी चुनाव नहीं हो सकते हैं तो उनके सामने मनोनीत होकर सदन का सदस्य बनने का रास्ता है।