अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी के लिए मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की है। यह केंद्र सरकार की घोषणा से अलग है। केंद्र सरकार ने भी कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की है, लेकिन दूसरे चरण में सिर्फ़ 60 वर्ष से अधिक आयु वालों और 45 से अधिक आयु के लोगों में कोमोर्बिडिटीज वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जानी है। यानी सिर्फ़ ऐसे लोगों को ही वैक्सीन मुफ़्त लगाई जाएगी और वह भी कुछ तय अस्पतालों में ही। केंद्र ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है कि सभी लोगों को मुफ़्त में टीका लगाया जाएगा या नहीं।
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी को मुफ़्त वैक्सीन: सिसोदिया
- दिल्ली
- |
- 9 Mar, 2021
अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी के लिए मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की है।
