आबादी के लिहाज से कम लेकिन राजनीतिक सक्रियता के लिहाज से काफी चुस्त रहने वाला राज्य उत्तराखंड एक बार फिर नेशनल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। कारण है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफ़ा देना और इस पद के लिए नए दावेदारों की दौड़ तेज़ होना। 22 साल की लंबी लड़ाई के बाद बना पर्वतीय राज्य उत्तराखंड नेताओं के कुर्सी मोह के कारण हमेशा ही राजनीतिक अस्थिरता का शिकार रहा है। एनडी तिवारी को छोड़कर कोई दूसरा राजनेता वहां मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।