अपनी गिरफ्तारी मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से कहा कि अगर वह दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देना चाहते हैं तो वह उच्च न्यायालय जा सकते हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाएगी।