दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित तौर पर नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव को जमानत दे दी। जमानत आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कानूनी मामला था, हम अदालत के सामने पेश हुए और हमें अदालत ने जमानत दे दी है।
'नौकरी के बदले जमीन' केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी को जमानत
- दिल्ली
- |
- 4 Oct, 2023
कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव को बड़ी राहत मिली है। जानिए, अदालत ने क्या फ़ैसला दिया।

जमानत आदेश के बाद राजद समर्थकों ने अदालत के बाहर मिठाइयां बांटीं और अपनी पार्टी प्रमुख के समर्थन में नारे लगाए। लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी व उनकी बेटी मीसा भारती अपने खिलाफ जारी समन के अनुपालन में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।