न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उनको दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें बुधवार सुबह न्यायाधीश के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया। पुरकायस्थ के साथ ही एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी पुलिस हिरासत में भेजा गया है।