दिल्ली दंगे की पुलिस जाँच पर सवाल उठाते रहे एक जज का तबादला कर दिया गया है। वह जाँच में अनियमितताओं को लेकर पुलिस की आलोचना करते रहे थे और पुलिस जाँच को संवेदनहीन और हास्यास्पद तक क़रार दे चुके थे। उन्होंने तो यहाँ तक टिप्पणी कर दी थी कि पुलिस की ऐसी जाँच देशवासियों के पैसे की बर्बादी है और 'सही जाँच करने में जांच एजेंसी की विफलता निश्चित रूप से लोकतंत्र के प्रहरियों को पीड़ा देगी'। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से उन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को भी कहा था।
दिल्ली दंगे में पुलिस जाँच की आलोचना करने वाले जज का तबादला क्यों?
- दिल्ली
- |
- 7 Oct, 2021
2020 के दिल्ली दंगाों के कई मामलों की सुनवाई करने वाले कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव का आख़िर तबादला क्यों किया गया?

कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव 2020 के दिल्ली दंगे के कई मामलों की सुनवाई करते रहे हैं। उन्हें अब न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट के स्थान पर नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) (सीबीआई) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश का पद संभालेंगे।