पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। इससे पेट्रोल और डीजल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई हैं। एक दिन पहले ही रसोई गैस के दाम भी बढ़ाए गए हैं। आने वाले दिनों में भी इसके बढ़ने की संभावना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में वृद्धि जारी है।
ईंधन के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल रिकॉर्ड 103 रुपये प्रति लीटर
- अर्थतंत्र
- |
- 7 Oct, 2021
पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए हैं। जानिए किन महानगरों में कितने महंगे हुए और आगे इसके बढ़ने की संभावना है या घटने की।

फ़िलहाल दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही इसके दाम 103.24 रुपये हो गए हैं। इससे एक दिन पहले इसके दाम 102.94 रुपये प्रति लीटर थे। राष्ट्रीय राजधानी में आज डीजल के दाम में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही इसकी क़ीमत 91.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले यह 91.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।