मेधावी छात्र देने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में इस साल 5 जनवरी को नक़ाबपोश गुंडों ने घुसकर आतंक मचाया था। उन्होंने 3 घंटे तक जो उनके सामने आया, चाहे वो स्टूडेंट हो या टीचर, उन्हें बुरी तरह पीटा था। तब दिल्ली पुलिस की भूमिका पर ढेरों सवाल खड़े हुए थे।