जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार शाम को हिंसा भड़क गई। दर्जनों नकाबपोश लोगों ने कैंपस में छात्रों और अध्यापकों पर हमला कर दिया। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क़रीब 50 गुंडे कैंपस में घुसे और तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने कारों में तोड़फोड़ की और लोगों पर हमले भी किए। छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि 'मास्क पहने गुंडों द्वारा मुझ पर घातक हमला किया गया। मेरी बुरी तरह पिटाई की गई।' घटना के बार छात्रसंघ ने एबीवीपी पर हिंसा करने का आरोप लगाया है, जबकि एबीवीपी ने कहा है कि इसके सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया है।
This is JNUSU President Aishe Ghosh, who has suffered serious injuries after a mob of goons attacked students and teachers inside the #JNU campus. Acc to Students' Union, mob armed with rods, led by ABVP, beat up students protesting against the fee hike. We're verifying further pic.twitter.com/gtUeanqBqz
— Tanushree Pandey (@TanushreePande) January 5, 2020
सोशल मीडिया पर जेएनयू छात्रों ने दावा किया कि गुंडों का एक झुंड कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं। छात्रसंघ के अनुसार हमलावर हाथों में रॉड लिए हुए थे और फीस बढ़ोतरी का विरोध करने वाले छात्रों को पीटा गया।
एनडीटीवी के अनुसार, एक प्रोफ़ेसर अतुल सूद ने कहा कि संपत्ति को नुक़सान पहुँचाते हुए हमलावरों ने बड़े-बड़े पत्थर फेंके और वे होस्टल में घुस गए।
Professors who were trying to protect us have been beaten up. These are unknown ABVP goons, not all are students, they have covered their faces, and they are moving towards the hotels near the West Gate. Stay alert. Make human chains. Protect each other. #SOSJNU #EmergencyinJNU
— JNUSU (@JNUSUofficial) January 5, 2020
जेएनयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'एबीवीपी के हमलावर कोयना होस्टल में घुस गए। यह पूरी तरह महिला होस्टल है। छात्राएँ और मेस की कर्मचारी सभी डरे-सहमे से हैं। आतंकी दरवाज़े को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।'
एक अन्य ट्वीट में इस ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'पुलिस जेएनयू में एबीवीपी को छात्रों पर हमला करने में सहायता कर रही है। हमें सहायता चाहिए।...जेएनयू के उत्तरी गेट पर पुलिस छात्रों से कह रही है कि वे भारत माता की जय के नारे लगाएँ।...'
#SOSJNU #EmergencyinJNU
— JNUSU (@JNUSUofficial) January 5, 2020
Police helping ABVP in JNU to attack Students. We need help. Lots of ABVP goons have entered campus with rods. Police asking students to chant Bharat Mata Ki Jai at JNU North Gate. Tapan Bihari standing at the North Gate recognising students to beat up.
जबकि एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि उसके सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया है। एबीवीपी ने ट्वीट किया, 'एबीवीपी के सदस्यों पर वामपंथी छात्र संगठनों- एसएफ़आई, एआईएसए और डीएसएफ़ से जुड़े छात्रों ने हमला किया। क़रीब 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 11 छात्रों का पता नहीं चल रहा है। कई एबीवीपी छात्रों पर हॉस्टलों में हमला किया गया और वामपंथी गुंडों द्वारा हॉस्टलों में तोड़फोड़ की गई।'
जेएनयू प्रशासन ने शांति की अपील की है। रजिस्ट्रार की ओर से जारी मैसेज में कहा गया है, 'जेएनयू प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया है। असामाजिक तत्वों से निपटने का प्रयास किया जा रहा है।'
Masked attackers entered JNU while law enforcers stood by. This video is what RSS/BJP want to convert India to. They will not be allowed to succeed. pic.twitter.com/ymFuygoMxl
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 5, 2020
जेएनयू में सरकारी संरक्षण में हिंसा: कांग्रेस
जेएनयू में हिंसा की घटना पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी संविधान पर हमले का विरोध हो तो छात्रों की पिटाई। आज जवाहर लाल नेहरू में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में!'
'छात्र सुरक्षित नहीं तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जेएनयू में हुई हिंसा को जानकर मैं बहुत आहत हूँ। छात्रों पर बेरहमी से हमला किया गया। पुलिस को तुरंत हिंसा को रोकना चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए। अगर हमारे छात्र विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?'
अपनी राय बतायें