दिल्ली के लेफ़्टीनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से कहा है कि वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने ट्वीट किया, 'जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है। मैंने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह जेएनयू प्रशासन के साथ मिल कर क़ानून व्यवस्था बनाए रखे और हिंसा करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करे। स्थिति की निगरानी की जा रही है।'