जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में हिंसा के विरोध में छात्रों ने दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया। छात्र हेडक्वार्टर के बाहर जमे हैं। प्रदर्शन के दौरान कई छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए हैं। देर शाम को जेएनयू परिसर में दर्जनों नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र भी घायल हुए हैं। घालय 18 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया है। ख़बरों के मुताबिक़ शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। परिसर में ख़ूब तोड़फोड़ की गई है।
आरोप लगाया गया है कि जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निशाना बनाया गया है। क़रीब दो माह से ज़्यादा समय से प्रदर्शन करते रहे हैं। रिपोर्टें हैं कि इसको लेकर कई बार झड़प भी हुई है।
Delhi: Students protest outside Delhi Police headquarters against attack on students at Jawaharlal Nehru University pic.twitter.com/lt62dQIskb
— ANI (@ANI) January 5, 2020
#SOSJNU #EmergencyinJNU
— JNUSU (@JNUSUofficial) January 5, 2020
Police helping ABVP in JNU to attack Students. We need help. Lots of ABVP goons have entered campus with rods. Police asking students to chant Bharat Mata Ki Jai at JNU North Gate. Tapan Bihari standing at the North Gate recognising students to beat up.
एक अन्य ट्वीट में छात्रसंघ के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'जो प्रोफ़ेसर हमें बचाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भी पीटा गया है। ये सभी अज्ञात एबीवीपी के गुंडे हैं, सभी छात्र नहीं हैं, वे अपना चेहरा छुपाए हुए थे, वे पश्चिमी गेट के पास होस्टल की ओर बढ़ रहे हैं। सावधान रहें। मानव चेन बनाएँ और एक-दूसरे को बचाएँ।'
जबकि एबीवीपी ने कहा है कि इसके सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया।
अपनी राय बतायें