लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक़, सोमवार से दिल्ली में भी ज़रूरी सामानों की दुकानें खुलीं। लेकिन शराब की दुकानों के आगे लगी बेतहाशा भीड़ के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेहद नाराज़ हैं। हालांकि उन्होंने शराब की दुकानों का जिक्र नहीं किया लेकिन उनका साफ इशारा इसी ओर था।
दिल्ली में जिस जगह भीड़ लगेगी, उस पूरे इलाक़े को सील कर देंगे: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 May, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिस दुकान के आगे भीड़ लगेगी, उस दुकान को सील कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने शाम को दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को रेड ज़ोन में रखा है। रेड ज़ोन में काफी कम रियायतें दी गई हैं। कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ नहीं दी जा सकती।’
- Covid-19