लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक़, सोमवार से दिल्ली में भी ज़रूरी सामानों की दुकानें खुलीं। लेकिन शराब की दुकानों के आगे लगी बेतहाशा भीड़ के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेहद नाराज़ हैं। हालांकि उन्होंने शराब की दुकानों का जिक्र नहीं किया लेकिन उनका साफ इशारा इसी ओर था।