साल 2014 में हाई कोर्ट के जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला न्यायिक अफसर को सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी पर बहाल कर दिया है। महिला अफसर ने 2014 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें महिला अफसर का इस्तीफा स्वीकार किया गया था।