लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। मिश्रा को यह जमानत ऐसे वक्त में मिली है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। बता दें कि अजय मिश्रा टेनी की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग को किसानों से लेकर विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया था।