लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। मिश्रा को यह जमानत ऐसे वक्त में मिली है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। बता दें कि अजय मिश्रा टेनी की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग को किसानों से लेकर विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया था।
लखीमपुर खीरी मामला: अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को मिली जमानत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Feb, 2022
लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया था। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी थे।

लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया था। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी थे।
किसानों के साथ ही बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं शुभम मिश्रा, श्याम सुंदर निषाद और हरि ओम मिश्रा की भीड़ ने जान ले ली थी। एक पत्रकार की भी मौत इस घटना में हुई थी।