केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए कोविड दिशानिर्देश संशोधित किए हैं। अंतरराष्ट्रीय आगमन पर 7 दिनों के होम क्वारंटीन की बाध्यता को ख़त्म कर दिया गया है और अब कहा गया है कि वे खुद से 14 दिनों तक निगरानी रखें। इसके अलावा भी कई सहूलियतों की घोषणा की गई है।
अंतरराष्ट्रीय आगमन पर 7 दिन के होम क्वारंटीन की बाध्यता ख़त्म
- देश
- |
- 10 Feb, 2022
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बीच अंतरराष्ट्रीय आगमन पर यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कई छूट की घोषणा की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ये दिशानिर्देश 14 फ़रवरी से लागू होंगे। नये दिशानिर्देश में क्या-क्या है, उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्रालय के विस्तृत गाइडलाइंस की जानकारी दी है।