किसान नेताओं द्वारा बार-बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन के आह्वान के बीच हिंसा हो ही गई। किसान प्रदर्शन का केंद्र रहे सिंघु बॉर्डर पर भी यह देखने को मिला। किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दिल्ली में घुसे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। किसान नहीं माने और झड़प हो गई। पुलिस ने वहाँ लाठी चार्ज किया। अब इन झड़पों में किसानोंं और पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की ख़बरें हैं।