किसानों के बेकाबू होने और सैकड़ों लोगों के लाल किला परिसर में दाखिल होने के बाद कृषि क़ानूनों के खिलाफ़ किसान आन्दोलन चलाने वाली शीर्ष संस्था संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने इसकी ठीकरा समाज-विरोधी तत्वों पर फोड़ा है। उन्होंने इसपर दुख जताया है और इसकी निंदा भी की है।