प्रख्यात न्यायविद् फली एस नरीमन का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे। सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील रहे फली एस नरीमन संवैधानिक कानूनों के प्रसिद्ध ज्ञाता थे। देश के कई ऐतिहासिक मुकदमों में वह वकील रह चुके थे।