जामिया के छात्रों पर एक नाबालिग शख़्स के द्वारा फ़ायरिंग किये जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह कुमार ज्ञानेश को एडिशनल डीसीपी बनाये जाने का आदेश दिया है। जामिया और शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों में फ़ायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं।