जामिया के छात्रों पर एक नाबालिग शख़्स के द्वारा फ़ायरिंग किये जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह कुमार ज्ञानेश को एडिशनल डीसीपी बनाये जाने का आदेश दिया है। जामिया और शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों में फ़ायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
जामिया: फ़ायरिंग की घटना पर चुनाव आयोग सख़्त, डीसीपी बिस्वाल को हटाया
- दिल्ली
- |
- |
- 3 Feb, 2020
जामिया के छात्रों पर एक नाबालिग शख़्स के द्वारा फ़ायरिंग किये जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने फ़ैसला लिया है कि 2008 बैच के आईपीएस अफ़सर चिन्मय बिस्वाल को उनके पद से तत्काल हटाया जाता है और अब वह गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे।’ प्रवक्ता ने कहा कि ताज़ा हालात को देखते हुए आयोग ने 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार ज्ञानेश को दक्षिण-पूर्व जिले का डीसीपी नियुक्त किया है।