दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे एमसीडी के दस्ते को सोमवार को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के बाद एमसीडी का बुलडोजर नाम मात्र की कार्रवाई करके वापस लौट गया।
शाहीन बाग: भारी विरोध के बाद वापस लौटा एमसीडी का बुलडोजर
- दिल्ली
- |
- 9 May, 2022
दिल्ली में जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग में एमसीडी का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने पहुंचा लेकिन भारी विरोध के कारण एमसीडी कार्रवाई नहीं कर सकी।

इस दौरान हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई थी।
भीम आर्मी, कांग्रेस के नेताओं और स्थानीय लोगों ने बुलडोजर के आगे बैठकर एमसीडी की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में कोई अतिक्रमण नहीं है।
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि उनकी विधानसभा में जहां कहीं भी अतिक्रमण होगा वह खुद उसे हटवाने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सिर्फ राजनीति हो रही है।