रांची हवाई अड्डे पर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो की फ्लाइट में जाने से रोकने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन रिपोर्टों के बाद उचित कार्रवाई का वादा किया है। नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने भी इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है। सिंधिया ने कहा कि एयरलाइन कर्मचारियों द्वारा इस तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं।
इंडिगो में दिव्यांग बच्चे को रोकने के मामले की जाँच होगी: सिंधिया
- देश
- |
- 9 May, 2022
दिव्यांग बच्चे को इंडिगो की फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के लिए क्या सख़्त कार्रवाई होगी? जानिए, नागरिक उड्डयन मंत्री और डीजीसीए ने क्या कहा है।

उन्होंने शिकायत करने वाले एक ट्वीट के जवाब में कहा, 'इस तरह के व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस है। किसी भी इंसान को इससे नहीं गुजरना चाहिए! खुद मामले की जांच कर रहा हूँ, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।'