नोएडा में रविवार को सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने के बाद पैदा हुई धूल से दिल्ली की वायु गुणवत्ता (एयर क्वॉलिटी) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। विशेषज्ञों ने बताया कि उस समय उत्तर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिल्ली की सीमा के पार अपना रास्ता बनाने के बजाय ग्रेटर नोएडा और आगे उत्तर प्रदेश की ओर चल रही थीं।
ट्विन टावरों के गिरने से दिल्ली की हवा पर असर नहींः विशेषज्ञ
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
नोएडा में सुपरटेक के दोनों टावरों को रविवार को गिराए जाने के बाद दिल्ली और आसपास की एयर क्वालिटी खराब होने की आशंका थी लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि दिल्ली की एयर क्वॉलिटी खराब नहीं हुई। जिस समय टावरों को गिराया गया, उस समय हवा का रुख ग्रेटर नोएडा और यूपी की तरफ था।
