दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह मौजपुर और ब्रह्मपुरी में पत्थरबाज़ी और आगजनी की घटनाएँ हुईं थी। करावल नगर में भी प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। मंगलवार दोपहर को भजनपुरा चौक पर फिर से पत्थरबाज़ी की घटना हुई है। शाम को एक बार फिर उपद्रवियों ने चांदबाग में आगजनी की लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।