दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने अब निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए 30 फ़ीसदी बेड रिज़र्व करने के लिए कहा है। सरकार का यह आदेश 100 से अधिक बेड वाले अस्पतालों पर लागू होगा। इन अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा आईसीयू बेड भी कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित करने होंगे।
दिल्ली: निजी अस्पतालों में 30% बेड कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने अब निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए 30 फ़ीसदी बेड रिज़र्व करने के लिए कहा है। सरकार का यह आदेश 100 से अधिक बेड वाले अस्पतालों पर लागू होगा।

यह फ़ैसला तब लिया गया है जब दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण के मामले बढ़े हुए हैं और 3 हज़ार से ज़्यादा केस आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को देश की राजधानी में 3548 संक्रमण के मामले आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले रविवार को शहर में 4000 संक्रमण के मामले आए थे। यह पिछले चार महीनों में सबसे ज़्यादा आँकड़ा है।