दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। ऐसी राहत के लिए सरकार आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम बारिश के लिए योजना बना रही थी। इस महीने की शुरुआत से ही दिल्ली में ख़राब हवा ने जीना मुहाल कर दिया है। प्रदूषण की वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। पहले तो प्राथमिक स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब तो स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियाँ ही काफी पहले ही कर दी गई हैं। वाहनों पर तो दिल्ली में तरह-तरह की पाबंदियाँ हैं ही। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण से जुड़े मामले में आज ही यानी शुक्रवार को ऑड-इवन को लेकर सुनवाई है।