किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस को देश के बदनाम होने की चिंता है। पुलिस को यह चिंता किसानों के साथ बर्ताव के कारण होने वाली बदनामी को लेकर है या नहीं, यह तो पता नहीं है, लेकिन प्रदर्शन के अधिकार से देश की 'बदनामी' को लेकर वह काफ़ी ज़्यादा फिक्रमंद है।