गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और लाल क़िले पर हुए घटनाक्रमों की जाँच कर रही पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू व तीन अन्य पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। दिल्ली पुलिस यह इनाम उसको देगी जो कोई भी दीप सिद्धू, उनके दो सहयोगी और गणतंत्र दिवस के दिन लाल क़िले पर झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह के बारे में जानकारी देगा। आरोपियों की तलाश में पुलिस दिल्ली और पंजाब में कई बार छापे मार चुकी है।
गणतंत्र दिवस हिंसा: दीप सिद्धू व 3 अन्य पर 1 लाख का इनाम
- दिल्ली
- |
- 3 Feb, 2021
गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और लाल क़िले पर हुए घटनाक्रमों की जाँच कर रही पुलिस ने पंजाबी अभिनेता 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान तब हिंसा हो गई थी जब किसानों की रैली तय समय से पहले ही निकल गई थी। पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद किसान तय रूट से भी आगे निकल गए। आईटीओ पर हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। लाल क़िले परिसर में कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर घुस गए और वहाँ पर सिखों का निशान साहिब का पवित्र झंडा फहरा दिया गया। एक वीडियो में उस प्रदर्शन के दौरान लाल क़िले में दीप सिद्धू को देखा गया था। इसके बाद से दीप सिद्धू निशाने पर आए।