दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी होने और बीते 24 घंटों में ही 290 नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने एक अहम फ़ैसला किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार से रात का कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है। इसके तहत रात ग्यारह बजे से लेकर सुबह पाँच बजे तक कर्फ़्यू लगा रहेगा।
दिल्ली में सोमवार से लगेगा रात का कर्फ़्यू
- दिल्ली
- |
- 26 Dec, 2021
दिल्ली सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रात को ही कर्फ़्यू क्यों लगा रही है? क्या है मामला? क्या इससे वाकई कोरोना रोकथाम में मदद मिलेगी?

इस बीच हफ़्ते के अंत का कर्फ़्यू नहीं लागू होगा। दुकानें ऑड- इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी। गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल से जुड़ी पाबंदियाँ भी लग सकती हैं।
सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों के तहत रात का कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला ऐसे समय किया है जब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई है। दिल्ली में अब 1103 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।