दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी होने और बीते 24 घंटों में ही 290 नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने एक अहम फ़ैसला किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार से रात का कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है। इसके तहत रात ग्यारह बजे से लेकर सुबह पाँच बजे तक कर्फ़्यू लगा रहेगा।