दिल्ली की हवा ख़राब है। बेहद ख़राब। इतनी कि स्कूल तक बंद करने पड़ गए हैं। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गईं। अगले आदेश तक कक्षाएँ इसी तरह चलेंगी।
दिल्ली की हवा इतनी ज़हरीली कि प्राथमिक स्कूल बंद करने पड़े
- दिल्ली
- |
- 14 Nov, 2024
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ज़्यादा बढ़ा हुआ है। जानिए, सरकार ने क्या-क्या क़दम उठाए हैं और इसको अब इतने सख़्त क़दम क्यों उठाने पड़े।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी जीआरएपी के चरण 3 के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्राथमिक स्कूलों को लेकर यह निर्णय लिया गया। जीआरएपी के चरण 3 के तहत इन उपायों में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध और दिल्ली में कुछ वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल हैं।