दिल्ली की हवा ख़राब है। बेहद ख़राब। इतनी कि स्कूल तक बंद करने पड़ गए हैं। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गईं। अगले आदेश तक कक्षाएँ इसी तरह चलेंगी।