दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कितना ख़तरनाक स्तर तक पहुँच गया है इसका असर अस्पतालों में भी दिख रहा है। वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में दिल्ली के अस्पतालों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए जानलेवा, अस्पतालों में 30 फ़ीसदी बढ़े मरीज
- दिल्ली
- |
- 31 Oct, 2019
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कितना ख़तरनाक स्तर तक पहुँच गया है इसका असर अस्पतालों में भी दिख रहा है। वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में दिल्ली के अस्पतालों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, डॉक्टर कहते हैं कि दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में मोटे तौर पर 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर मरीज गले में जलन, आँखों से पानी आना, साँस लेने में दिक्कत, अस्थमा और फ़ेफड़े में परेशानियों को लेकर आए। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीजों की संख्या उसी दौरान बढ़नी शुरू हुई जब दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स काफ़ी ख़राब होने लगी। इसमें बच्चे और वृद्ध सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं।