शिवसेना ने आदित्य ठाकरे के बजाय एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुनकर क्या मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा छोड़ दिया है? यह सवाल पार्टी के विधायक दल की बैठक में शिंदे के चयन के बाद उभरकर आना लाजिमी ही था। क्योंकि बैठक से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि आदित्य ठाकरे को यह पद मिल सकता है। लेकिन शिवसेना का कहना है कि विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री पद में कोई संबंध नहीं है।