दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि कोरोना वायरस पर हर रोज़ जारी किए जाने वाले बुलेटिन में तब्लीग़ी जमात कार्यक्रम का अलग से ज़िक्र नहीं किया जाए। इसने कहा है कि इस तरह के बिना सोच-विचार के उठाए क़दमों से गोदी मीडिया और हिंदुत्व ताक़तों को इसलामोफ़ोबिया एजेंडा चलाने का मौक़ा मिल रहा है।
कोरोना- 'तब्लीग़ी जमात' कॉलम से फैलाया जा रहा इसलामोफ़ोबिया: अल्पसंख्यक आयोग
- दिल्ली
- |
- |
- 10 Apr, 2020
दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि कोरोना वायरस पर हर रोज़ जारी किए जाने वाले बुलेटिन में तब्लीग़ी जमात कार्यक्रम का अलग से ज़िक्र नहीं किया जाए।

इस मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. ज़फरुल इसलाम ख़ान ने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के निदेशक/सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस के मरीजों के बुलेटिन में मरकज़ मसजिद का अलग से कॉलम दिया गया है और यह बिना सोच-विचार कर किया गया वर्गीकरण है। उन्होंने कहा है कि इसी कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के हरेवली गाँव में एक मुसलिम युवक के पीटे जाने की ख़बर का ज़िक्र किया है।