देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच डीएचएफ़एल कंपनी के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर स्थित अपने फ़ॉर्महाउस पर जाने की अनुमति दे दी गयी। ये दोनों परिवार के 20 से ज़्यादा लोगों के साथ घूमने गये थे। पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में गया है। वधावन परिवार इक़बाल मिर्ची और यस बैंक मामले में अभियुक्त है। यस बैंक मामले में ईडी और सीबीआई केस भी दर्ज कर चुकी हैं।