दिल्ली सरकार के अस्पताल और कुछ निजी अस्पताल सिर्फ़ दिल्ली वालों के लिए ही होंगी। यानी सिर्फ़ दिल्ली के कोरोना मरीज़ ही उन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। राज्य में बेड की उपलब्धता को लेकर विवाद के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली से दूसरे राज्यों की लगने वाली सीमाएँ भी सोमवार से खोलने की बात कही है। माना जाता है कि सरकार ने इन सीमाओं को इसलिए सील कर दिया था ताकि दूसरे राज्य के मरीज़ अस्पताल में नहीं आ पाएँ। दिल्ली सरकार की यह घोषणा ऐसे वक़्त पर हुई है जब दिल्ली सहित पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण के जून और जुलाई में काफ़ी तेज़ी से बढ़ने के आसार हैं। हाल के दिनों में ऐसी बढ़ोतरी दिखने भी लगी है।
दिल्ली के अस्पताल सिर्फ़ दिल्लीवालों के लिए, सीमाएँ कल से खुलेंगी: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- |
- 7 Jun, 2020
दिल्ली सरकार के अस्पताल और कुछ निजी अस्पताल सिर्फ़ दिल्ली वालों के लिए ही होंगी। इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली से दूसरे राज्यों की लगने वाली सीमाएँ भी सोमवार से खोलने की बात कही है।
