loader

बिहार : ऑनलाइन रैली में अमित शाह ने की चुनाव अभियान की शुरुआत, गिनाईं सरकार की उपलब्धियाँ

कोरोना महामारी, फैलते संक्रमण और मरने वालों की बढती तादाद के बीच बिहार के राजनीतिक दल अगले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। राज्य में जनता दल युनाइटेड के साथ साझी सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने सियासत के इस शतरंज पर पहली चाल चलने का फ़ैसला कर लिया है।

ऑनलाइन रैली

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत रविवार को ऑनलाइन रैली में कर दी, यह इससे पता चलता है कि उन्होंने अपने भाषण में मोदी सरकार के 6 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया। उन्होंने विस्तार से यह भी बताया कि किस तरह मोदी सरकार ने प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। 
बिहार से और खबरें
इस साल नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। अमित शाह की इस रैली को चुनाव प्रचार की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है।
अमित शाह ने इस रैली को 'ग़ैर राजनीतिक' क़रार दिया और कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि बीजेपी राजनीतिक रैली कर रहे हैं, वे ख़ुद भी करें, किसने उन्हें रोका है? पर वे लोग तो दिल्ली में मजे कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली के ज़रिए वह कोरोना योद्धा और दूसरे लोगों को उत्साहित करना चाहते हैं कि संकट के समय भी काम किया जा सकता है। 

बूथ स्तर तक 

बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर इस रैली का प्रसारण किया गया।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और पूर्व प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

पूरी तैयारी

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष शुक्रवार को ही पटना पहुँच गए ताकि वे इस रैली की तैयारियों का जायजा ले सकें। 
बीजेपी की इस वर्चुअल रैली को सुनने के लिए वॉट्सऐप, फ़ेसबुक, एसएमएस, ट्विटर, टेलीग्राम के ज़रिए वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों के साथ ही बूथ अध्यक्षों को रैली का लिंक भेज दिया गया था।
इसके अलावा 'बीजेपी फॉर बिहार लाइव' के माध्यम से 72 हजार बूथों के अलावा 45 ज़िलों के 9547 शक्ति केंद्र, 1099 मंडलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का संबोधन सुना। 

विपक्ष भी पीछे नहीं

दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल भी इस मामले में तैयारियों में जुटा है। पार्टी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ही एक पोस्टर जारी किया। इसमें सरकार और मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे गए हैं। 

उन्होंने शनिवार को बर्तन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को चुनौती दी। पार्टी कोरोना से निपटने के सरकार के तौर तरीके और प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें