दक्षिणी केंद्र- शासित क्षेत्र पुद्दुचेरी में कोरोना से मरे एक शख़्स की लाश को स्वास्थ्य कर्मियों ने गड्डे में फेंक दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से इस घटना पर बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। प्रशासन ने जाँच का आदेश दे दिया है। वहीं, लेफ़्टीनेंट गवर्नर किरण बेदी ने 'कारण बताओ नोटिस' जारी करने को कहा है।
पुद्दुचेरी : कोरोना से मरे शख़्स की लाश गड्ढे में फेंकी, जाँच का आदेश
- देश
- |
- |
- 7 Jun, 2020
दक्षिणी केंद्र- शासित क्षेत्र पुद्दुचेरी में कोरोना से मरे एक शख़्स की लाश को स्वास्थ्य कर्मियों ने गड्डे में फेंक दिया।
