प्रदूषण नियंत्रित करने के जिस 'ऑड-ईवन' फ़ॉर्मूले की वकालत केजरीवाल करते रहे हैं अब उसी 'ऑड-ईवन' के आधार पर वह बाज़ार और मॉल खोलने की तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति माँगी है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बीच ही दिल्ली में बाज़ार, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और बस व मेट्रो को चलाने की इजाजत दी जाए। हालाँकि कहा जा रहा है कि ये गतिविधियाँ कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर के ज़िलों में चलाने की ही अनुमति माँगी गई है।