दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट के साथ ही कई और प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा शुक्रवार को की गई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति देने का फ़ैसला किया है। ये सोमवार से खुल सकेंगे। हालाँकि, शहर में रात का कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय अब रात 11 बजे से लागू रहेगा।