पंजाब कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर चल रही रायशुमारी के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। सिद्धू एक वीडियो में लोगों से कहते हैं, “अगर आपको नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में होता है, जैसा मुख्यमंत्री होता है वैसा ही राज्य हो जाता है।”
सिद्धू बोले- ऊपर वाले चाहते हैं कमजोर मुख्यमंत्री
- पंजाब
- |
- 4 Feb, 2022
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम के चेहरे के एलान से ठीक पहले यह बयान देकर कि ऊपर वाले कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं अपने तेवर साफ कर दिए हैं।

सिद्धू लोगों से कहते हैं कि अबकी बार मुख्यमंत्री आप लोगों को चुनना है। अगर आप मुख्यमंत्री के पद पर एक ईमानदार शख्स को बैठाओगे तो नीचे तक ईमानदारी रहेगी और अगर ऊपर चोर बैठा दोगे तो...।
इसके आगे सिद्धू कहते हैं कि ऊपरवाले चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो जो इनकी ताल पर नाचे। सिद्धू लोगों से पूछते हैं कि क्या उन्हें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए। इसके बाद उनके समर्थक जोरदार नारा लगाते हैं कि हमारा सीएम कैसा हो नवजोत सिद्धू जैसा हो।