दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 हज़ार 166 मामले आए। यह एक दिन पहले से क़रीब साढ़े तीन हज़ार कम है। लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी दर 25 फ़ीसदी हो गई है। यानी कोरोना की जाँच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। तो सवाल है कि क्या संक्रमण के मामले कम इसलिए आए क्योंकि जाँच कम हुई?
दिल्ली में आए 19 हज़ार नये केस, हर चौथा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया
- दिल्ली
- |
- 10 Jan, 2022
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को एक दिन पहले की अपेक्षा कम तो आए, लेकिन इसकी वजह कुछ और रही। जानिए, ऐसा क्यों हुआ।

दिल्ली में सोमवार को 25 फ़ीसदी आई पॉजिटिविटी रेट 5 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। वैसे, सोमवार को जो रिपोर्ट आई है वह रविवार या शनिवार को जाँच कराने वालों की होती है। और वीकेंड के दिन आम तौर पर जाँच कम होती है। ऐसा अक्सर देखा जाता रहा है कि सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आम तौर पर हफ़्ते के दूसरे दिनों की तुलना में कम होती है।