दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 हज़ार 166 मामले आए। यह एक दिन पहले से क़रीब साढ़े तीन हज़ार कम है। लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी दर 25 फ़ीसदी हो गई है। यानी कोरोना की जाँच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। तो सवाल है कि क्या संक्रमण के मामले कम इसलिए आए क्योंकि जाँच कम हुई?