दिल्ली में कोरोना कितने भयानक तरीक़े से फैल रहा है, इसका अंदाज़ा आप कैसे लगाएँगे- ज़ाहिर है कि आप कुल मरीज़ों की तादाद देखेंगे और साथ ही यह भी देखेंगे कि कोरोना ने कितने लोगों की जान ली है। इसके आधार पर ही आप सरकार के काम की समीक्षा भी कर लेंगे। अगर कोई सर्वे करने आए और आपसे यह पूछे कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना में कैसा काम किया है तो ज़ाहिर है कि आपके दिमाग़ में मौतों के सरकारी आँकड़े ही होंगे। ऐसे एक सर्वे ने केजरीवाल को 65 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट दिलाकर नंबर वन पर रखा भी है।