कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बुधवार 1 मई को इस्तीफा दे दिया। दोनों पूर्व विधायकों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कांग्रेस के फैसले की आलोचना की और उत्तर-पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उदितराज को टिकट देने पर नाराजगी जताई। यह घटनाक्रम अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद आया है। मंगलवार को कांग्रेस ने अपने पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव को दिल्ली इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। लवली ने भी आप से गठबंधन करने को अपने इस्तीफे की वजह बताई थी।