जिन अखिलेश यादव ने बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं होने की बात कहकर टीका लगवाने से इनकार कर दिया था, उन्होंने अब कोविशील्ड के गंभीर दुष्प्रभाव की रिपोर्टों के बाद बीजेपी पर हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाज़ी लगायी है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जाँच हो।