दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 2022 के एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार के बाद रविवार को इस्तीफा दे दिया। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार आदेश गुप्ता का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है। दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है।