दिल्ली कैबिनेट ने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आर्थिक मदद के प्रस्ताव को गुरुवार 12 दिसंबर को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह जानकारी देते हुए घोषणा की कि अगर आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में फिर जीतती है तो मार्च में घोषित 1,000 रुपये की सहायता को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा। यह बात साफ रहे है कि अभी तक वो एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिल्ली की महिलाओं की शुरू नहीं हुई है, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है। वो इसके लिए लोन लेगी। नौकरशाही अलग इस योजना को लेकर रोड़े अटका रही है।