आम आदमी पार्टी भी महाराष्ट्र, एमपी, झारखंड की तरह दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद देना चाहती है। लेकिन उसकी योजना पर ग्रहण लग गया है। उन राज्यों में लाडली बहना जैसी योजना चुनाव से पहले लाई गई और उस वजह से वहां उन दलों को फिर से सत्ता मिल गई। एक तरह से ऐसी योजना को सत्ता पाने या लौटने की चाबी मान लिया गया। लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ब्यूरोक्रेसी के अड़ंगे की वजह से योजना को लागू ही नहीं कर पा रही है।