सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश भर की अदालतों को मस्जिदों के सर्वे की मांग करने वाले किसी भी नए मुकदमे या याचिका को स्वीकार करने या आदेश पारित करने से रोक दिया। याद रहे देश में कुछ तत्व लगातार याचिकाएं दायर कर मस्जिदों और दरगाहों के नीचे मंदिर तलाश रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अंतिम आदेश तक इस पर रोक लगा दी। इन याचिकाओं और सर्वे आदेश की वजह से देश का माहौल खराब हो रहा था। संभल में ऐसे ही सर्वे के दौरान पिछले महीने हिंसा हुई, जिसमें 4 मुस्लिम युवक मारे गए।